जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया
मधुबनी
जिला परिषद मधुबनी के आवास में अंबिका गुलाब यादव एमएलसी मधुबनी गुलाब यादव पूर्व विधायक झंझारपुर के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजित बुधवार को किया गया!रक्तदान शिविर कार्यक्रम में अरविंद कुमार जिलाधिकारी मधुबनी उपस्थित हुए और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक मधुबनी और विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त विशाल राज सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अश्वनी कुमार सिविल सर्जन ऋषि कांत पांडे ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत विजय घनश्याम संदीप, वंदना झा, वीना झा, ने किया। वहीं डोनर केयर के प्रभारी मुकेश पंजियार सर्टिफिकेट प्रभारी छाया मिश्रा और वोलेंटियर प्रभारी अभिजीत सिंह थे! कार्यक्रम में सहयोगीकर्ता अभिषेक झा, मृत्युंजय मिश्र,आयुष सिंह, जुली झा, बिट्टू मिश्रा, सोनी चौधरी, पिंकी झा, दुर्गा जी, बिट्टू यादव, सहित सैकड़ों लोग ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया! रक्तदान शिविर कार्यकम की अध्यक्षता बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद अध्यक्ष ने किया ।वहीं मंच संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया!