जयनगर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने लगाया मेगा क्रेडिट कैंप
मेगा क्रेडिट कैंप में उपस्थित पदाधिकारी
जयनगर
मंगलवार को किसान भवन में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जयनगर की ओर से मेगा क्रेडिट कैंप लगाया गया। इसमें आस-पास की कई शाखाओं ने भाग लिया।इस मौके पर ग्राहकों को संबोधित करते हुए झंझारपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन कुमार ने बताया कि मेगा क्रेडिट कैंप आयोजित करने का मुख्य मकसद बैंक की विभिन्न स्कीमों सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना तथा अधिक से अधिक लोगों को बैंक के साथ जोड़ना है। क्षेत्र एवं हर छोटे-बड़े व्यक्ति के विकास के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने विभिन्न ऋण योजनाएं तैयार की हैं जिनमें कार खरीदने के लिए ऋण,आवास ऋण,वाहन ऋण,व्यवसायिक वाहन ऋण,व्यवसायिक ऋण,बंधन ऋण,कृषिगत अवसंरचना हेतु ऋण,खाद प्रसंस्करण उधोग हेतु ऋण आदि योजनाएं प्रमुख हैं। सभी ऋण योजनाएं सस्ती ब्याज दर आसान दस्तावेजों पर उपलब्ध है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जयनगर के प्रबंधकमनीष कुमार ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया।इस दौरान करीब पचास लोगों ऋण लेने के लिए मेगा क्रेडिट कैम्प पर अपना फॉर्म जमा किया।वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को फूल की गुलदस्ता देकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जयनगर के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने स्वागत किया।इस मौके पर झंझारपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन कुमार,सहायक प्रबंधक जय प्रकाश,शाखा अधिकारी हेमंत कुमार,जयनगर शाखा प्रबंधक मनीष कुमार,पदमा शाखा प्रबंधक विनय कुमाकमलाबाड़ी शाखा प्रबंधक कृष्णा कुमार,दुल्लीपट्टी शाखा प्रबंधक स्नेहा कुमारी,उसराही शाखा प्रबंधक दिव्या कुमारी,अजय राय,उसराही आमाटोल ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थें।