December 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को इतिहासिक बनाने को लेकर जदयू की बैठक

0


बैठक में उपस्थित नेतागण
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक नगर पंचायत बेनीपट्टी के सभागार में मंगलवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष बेनीपट्टी प्रदीप कुमार झा बासु के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सह दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी जनाब अब्दुल कयूम अंसारी साहब शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 12 मार्च को अनुमंडल स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम एवं 5 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एवं 13 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती से 1 दिन पहले प्रत्येक पंचायत में दीप प्रज्वलित कर 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संजीव कुमार झा मुन्ना प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जनता दल बिहार, डॉ अमरनाथ झा,अहमद हुसैन जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, श्रीमती संगीता ठाकुर प्रदेश सचिव जनता दल यू, बचनू मंडल, अशोक कुमार रंजन, मोहम्मद तजमुल हुसैन ,रामनरेश चौपाल, श्रीकांत यादव, प्रमोद गुप्ता, मोहम्मद नसीम नदाफ, श्रीमती सगीता ठाकुर, फुल देव यादव, संतोष चौधरी, रामहित यादव, विनोद मंडल, अशोक कामत , रमन चौधरी, देव चंद्र सिंह, अशोक कुमार रंजन, अमरेश मिश्र , रामहित यादव एवं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेनीपट्टी अनुमंडल के एक कार्यक्रम बैठक में भाग लिया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!