बेनीपट्टी व्यापार मंडल के नये अध्यक्ष बने रंजीत रंजन
बिजयी प्रत्याशी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड में कल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया, चुनाव में कुल दो प्रत्याशी जिसमें एक निवर्तमान व्यपार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र और रंजीत रंजन के बीच मुकाबला था,जिसमें रंजीत रंजन विजय प्राप्त करने में सफल रहे।बेनीपट्टी के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ0 रवि रंजन ने रंजीत रंजन को विजय प्रमाण पत्र प्रखण्ड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में दिया।विगत सोमवार करीब 5 बजे मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मतगणना का कार्य प्रेक्षक मधुकांत प्रसाद की मौजूदगी में सम्पन्न कराया गया जिसकी लगातार मोनेटरिंग बीडीओ सह आरओ बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन कर रहे थे।कुल 187 मतदाताओं में 108 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जिसमें से 2 मत अवैध घोषित होने के बाद शेष 106 मतों में से निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र को 49 मत प्राप्त हुए जब्कि दूसरी तरफ रंजीत रंजन को कुल 57 मत मिले इस तरह से रंजीत रंजन 8 अधिक मत्र पाकर विजय घोषित किये गए।