सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
शपथ लेते सशक्त समिति सदस्य
जयनगर
जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एसडीओ बेबी कुमारी ने जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के द्वारा नामित सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के द्वारा सशक्त स्थायी समिति के लिए वार्ड नंबर 3 से वार्ड पार्षद शिवजी पासवान वार्ड नंबर 8 से वार्ड पार्षद सह पत्रकार हनुमान मोर एवं वार्ड नंबर 9 से वार्ड पार्षद श्रीमती रीना गुप्ता तथा उप मुख्य पार्षद श्रीमती माला देवी को शपथ दिलाई गई। उप मुख्य पार्षद समिति का पदेन सदस्य होते हैं। जबकि मुख्य पार्षद स्वयं पीठासीन पदाधिकारी होते हैं। बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 नियम 24 के तहत नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति के नामित सदस्यों एवं पीठासीन पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल, अवर निर्वाची पदाधिकारी प्राची अपूर्वा समेत अन्य मौजूद थें ।