समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की उद्घाटन
बेनीपट्टी
एसo केo चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र,चानपुरा बसैठ के सभागार में कृषि के विकास तथा बेरोजगारों को रोजगार उन्मुखीकरण तथा खाद एवं बीज दुकान की अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस नवीनीकरण हेतु 15 दिवसीय समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ0 संत कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया,प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता एस के चौधरी शिक्षा न्यास के प्रमुख न्यासि व उपप्रमुख बेनीपट्टी अशोक कुमार चौधरी ने किया।इस दौरान मंच संचालन करते हुए वरीय वैज्ञानिक मंगलानंद झा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को जिले के मिट्टी की संरचना उसके प्रकार मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी एवं अम्लीय व झारिय मिट्टी का सुधार के साथ साथ पौधों हेतु विभिन्न पोषक तत्त्व की आवश्यकता,उसमे कमी के लक्षण,विभिन्न प्रकार के बीज,उर्वरक, बीज अधिनियम एवं विभिन्न तरह के फसलों के प्रबंधन की क्रमशः जानकारी दी जायेगी।इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ o योगेश शर्मा, डॉ0 रमाकांत शर्मा, प्रमोद कुमार झा,राकेश सिंह यादव,प्रोफेसर प्रसाद के साथ साथ 80 प्रशिक्षणार्थियों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।