December 24, 2024

11, से तीन दिवसीय होगा कृषि और स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और सम्मेलन

0

डॉ एस के चौधरी,
मधुबनी
केंद्रीय कृषि व स्वास्थ्य मंत्रालय ,कांची कामा कोटि पीटम और एस के चौधरी एजूकेशनल ट्रस्ट के द्वाराजिले के बेनीपट्टी बसैठ चानपुर गांव स्थित क‌षि विज्ञान केन्द्र में तीन दिवसीय 11,12 व 13 फरवरी को कृषि सह स्वास्थ्य अमृत महोत्सव एवं मेगा एग्रो एक्सपो का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी कांची कामकोटि पीठम एजूकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी, डॉक्टर संत कुमार चौधरी ने दी है। डॉक्टर संत कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतात है कि इस मौके पर कृषि और स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े देश विदेश के जाने माने विशेषज्ञ इस समारोह में शामिल होंगे। इस आयोजन से भारत और पड़ोसी देश नेपाल के हजारों किसानों और विभिन्न विमारियो से ग्रसित हजारों लोगों को फायदा होगा।

इस मौके पर देश के विभिन्न शहरों में संचालित शंकर नेत्रालय के नेत्र चिकित्सक और वेदान्ता अस्पताल हृदय रोग विशेषज्ञ,कारडोलोजिस्ट,जेनरल फिजिशियन एवं अन्य चिकित्सकों की टीम लोगों की जांच कर परामर्श शिविर लगाकर दैंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुर बसैठा एवं श़कर नेत्रालय मधुबनी में होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन में झारखंड के महामहिम राज्यपाल, महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, बिहार के काबिना मंत्री संजय कुमार झा,लेसी सिंह,समीर महासेठ एवं कई विश्वविद्यालयों के कुलपति शिरकत करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कृषि व स्वास्थ्य मंत्रालय ,कांची कामा कोटि पीटमऔर एस के चौधरी एजूकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!