जनता दरबार में अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश :-डीएम
जनता दरबार में सुनते शिकायत डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जिले भर से आए परिवादियों से मिलकर उनसे प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 133 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे। हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी आए थे। हरलाखी प्रखंड के कंहरपट्टी निवासी मो मुर्तजा ने आरोप लगाया कि उनके गांव के विरोधियों द्वारा उनके आवास के रास्ते का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे उनके आने जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं, अरेर थाना के ढंगा पश्चिम गांव के 77 वर्षीय भोगेंद्र झा ने गुहार लगाई कि उनके पुत्र व पुत्रवधू द्वारा उनकी संपत्ति को अपने निजी स्वार्थ के कारण बेचा जा रहा है। जबकि, उनके पौत्र और पौत्री पर उनका कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने मांग की है कि उनके पौत्र और पौत्री के हित में पर्याप्त कदम उठाया जाए।
खुटौना प्रखंड के नहरी की रहने वाली इंदू देवी ने दबंगों द्वारा सरकारी रास्ते को अतिक्रमित कर लेने की शिकायत की। अंधराठाढी प्रखंड के मदना के रहने वाले अमरनाथ कुमार साहू ने साधू चौक मदना स्थित कबीर मठ को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। राजनगर प्रखंड के राघोपुर बलाट निवासी महंथ ललन कुमार दास ने बताया कि वे रामपट्टी स्थित महंथ देव नारायण दास जनता बालिका उच्च विद्यालय के भूमि दाता के उत्तराधिकारी भी हैं। उन्होंने उक्त विद्यालय के भूमि के अतिक्रमण की शिकायत करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। मधवापुर प्रखंड के साहरघाट के नायक टोला, सोनार टोला और मुस्लिम टोला के रहने वाले बासिंदों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन देते हुए बताया कि उनके रास्ते को अतिक्रमित कर लिया गया है, जिससे वे लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पर्याप्त कदम उठाए जाने की मांग की। स्टेशन चौक मधुबनी के रहने वाले मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आपबीती का जिक्र करते हुए उनके घर के सामने सब्जी बेचने से होने वाली परेशानी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि सब्जी बेचने वालों द्वारा उनके घर का मार्ग अवरुद्ध कर दिया जाता है। इतना ही नहीं सड़ी गली सब्जी को यत्र यत्र फेंक देने से वहां के लोगों को अत्यंत दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।