रेलवे एक कर्मचारी सेवानिवृत्त और दी गई विदाई
सेवानिवृत्त होने पर विदाई करते रेल कर्मचारी
जयनगर
पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन के मुख्य चल टिकट निरीक्षक दिवाकर मल्लिक के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक की अध्यक्षता व टीटीई चंदन कुमार के संचालन में स्टेशन स्थित कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी में एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरण के अलावे कभी सेवानिवृत्त भी होना पड़ता है। तब हैं कि कुछ ऐसे भी अधिकारी और कर्मी होतें है। जिनका आचरण हमेशा हमेशा के लिए याद किया जाता है। दिवाकर मल्लिक भी उन मे से एक ऐसे अधिकारी के रूप में जयनगर में योगदान दिया और तब से अब तक सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दिलों पर राज किया है। उनके सेवानिवृत्त होने पर आज विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विदाई की बेला काफी दुखदायी होती है। ईश्वर से कामना करते हैं कि श्री मल्लिक बाकी का जीवन सकुशल रहे। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्तसीटीटीआई पवन कुमार सिंह,जयनगर मुख्य चल टिकट निरीक्षक संजय चक्रवर्ती, अशोक कुमार, नवरंग कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, रामानंद कुमार, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सीपू कुमार, विकास रंजन एवं प्रदीप कुमार ने सेवानिवृत्त मुख्य चल टिकट निरीक्षक दिवाकर मल्लिक को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित कर ईश्वर से उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।