December 24, 2024

स्वर्गीय ललित बाबू की जयंती पर कांग्रेसियों ने याद किया

0


चित्र पर माल्यार्पण करते
मधुबनी
जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार मेंदेश के पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा की 101 वीं जयंती समारोह पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित शिद्दत से श्रदासुमन निवेदित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो झा ने ललित बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा ललितबाबू मिथिला के माटी में जन्म लिए और देश के आजादी आंदोलन में बढ़चढ़कर भाग लिए और इसके लिए उन्हें कई बार यातनाएं भी दी गई ,अजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार में संसदीय सचिव बनाने का उन्हें सौभाग्य मिला फिर वे भारत सरकार में कई मंत्रालय में मंत्री बनते रहे रेलमंत्री के रूप में उन्होंने मिथिला सहित बिहार के विकास के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए वे सम्पूर्ण बिहार में रेल का जाल बिछाने का भरशक प्रयास किया, मिथिला के लोगों की मातृभाषा मैथिली के प्रवल पक्षधर थे मैथिली भाषा को बिना संवैधानिक मान्यता के भी मैथिली भाषा को 1965 में साहित्य अकादमी में स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए।कार्यक्रम में ज्योति रमन झा बाबा, अमानुल्लाह खान,हिमांशु कुमार, ऋषिदेव सिंह,प्रो इश्तियाक अहमद, प्रफुल्ल चन्द्र झा,मो अकील अंजुम, सतेन्द्र पासवान, अशोक प्रसाद, अविनाश झा फ़ैज़ी आर्यन,, मो सबीर ,मुकेश कुमार झा पप्पू,सुरेंद्र कुमार महतों ,रविंद्र पोद्दार, मो अबुबकर, राजीव शेखर झा, मो तश्लीमुद्दीन, महेश्वर झा, लाल मोहम्मद, आदि थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!