करहारा बांध पर ट्रेक्टर पलटने से युवक की मौत।
पट्टी ट्रैक्टर
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के करहारा गाँव से विगत रात्रि घर लौटने के क्रम में एक युवक की करहारा पश्चिमी बांध पर ट्रेक्टर पलटने से मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमतौल थाना अंतर्गत करवा गांव निवासी परवीन कुमार बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात के लगभग 11 बजे की बताई गई है जो करहारा से काम कर घर वापस लौट रहा था। वापस घर जाने के क्रम में पत्थर कोना के निकट करहारा के पश्चिमी बांध से ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरा बांध से नीचे गिर गया जिसमें उक्त युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया और बेनीपट्टी प्रशासन ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दिया है।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी थाना पुoअoनिo रामचन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद प्रथमिकी दर्ज कर लिया जायेगा,इस सम्बंध में बेनीपट्टी पुलिस सघन जाँच में जुट गई है।