पत्रकार के निधन पर बेनीपट्टी पत्रकार संघ के द्वारा दी गई श्रधांजलि।
श्रद्धांजलि देते पत्रकार गण
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण स्थित मेघदूतम भवन के सभागार में मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल के युवा पत्रकार सुनील कुमार के आकस्मिक निधन पर बुधवार को ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (इंटरनेशनल) के तत्वावधान में एसोसिएशन के बेनीपट्टी अनुमंडल अध्यक्ष सह पत्रकार संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित बेनीपट्टी के अनुमंडल स्तरीय पत्रकारों ने मृतक पत्रकार सुनील कुमार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति केलिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही दुख की इस घड़ी में परिजनों से साहस व धैर्य से रहने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने स्व. सुनील के निधन को पत्रकारिता जगत केलिए अपूरणीय क्षति बताया। पत्रकारों ने कहा कि मृतक सुनील निर्भीक, कर्मठ व ईमानदार पत्रकार के रुप में जाने जाते थे। शोक सह श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार विद्याधर झा, प्रो. मदन कुमार झा, आमोद कुमार झा, धनंजय कुमार धीरज, कन्हैया मिश्रा, विनोद कुमार, राहुल कुमार, मो. फैसल व एसोसिएशन के पूर्व मधुबनी जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह उपस्थित थे।