खोदा कुआं निकली चुहियाँ ” शीतलाम्बर झा
,,
शीतलाम्बर झा
मधुबनी
प्रो शीतलाम्बर झा अध्यक्ष , जिला कॉंग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कहा है ” खोदा कुआं निकली चुहियाँ ” गाँव ,गरीब ,किसानों एवं छात्रों नौजवानों के लिए कुछ भी नही है इस बजट से कारपोरेट घरानों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट ही कहा जा सकता है प्रो झा ने कहा इस वर्ष के बजट में कमरतोड़ महंगाई , बढ़ती बेरोजगारी एवं नौकरी ,रोजगार पर कुछ भी उपाय नही दिखता है बल्कि आमलोगों के आवश्यक आवश्यकता के जो चींजे है यह और महंगी होगी प्रो झा ने बिहार के दृष्टिकोण से यह केंद्रीय बजट बहुत ही निराशाजनक रहा बिहार के विकास के लिए कुछ भी नही है ,नौकरी देने बाली सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर ध्यान नही दिया गया, सेना ,देश के सुरक्षा एवं रेलबे पर भी कुछ खास नही है, हां नौकरी पेशा के लोगों को जरूर कुछ राहत मिलती दिख रहा है ।