इमरान अहमद को भारत सरकार एवं नीति आयोग के अंतर्गत नेशनल ह्यूमन राइट्स के सदस्य च्यनित होने पर लोगो ने दी बधाई
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड के अंतर्गत खैरी बांका गांव के निवासी प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अहमद को भारत सरकार एवं नीति आयोग के अंतर्गत कार्य करने वाले नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के सदस्य नियुक्त किए गए है। इस मौके पर इमरान अहमद ने कहा के इस संस्था की चेयरमैन नमिता कुमारी का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा और मुझ पर विश्वास जताकर ये जिम्मेदारी दी मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि उसके अपेक्षा पर खड़ा रहूं और सामाजिक न्याय के लिए और गैर कानूनी कार्य के विरोध में हमेशा लड़ता रहा हूं और अब और मजबूती से लड़ूंगा। इस मौके पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री डॉ शकील अहमद, जाले कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मसकूर उस्मानी , क्रीब्स हॉस्पिटल के सलाहकार फारूक निजामी , दरभंगा कांग्रेस के विधान परिषद प्रत्याशी इम्तियाज़ नूरानी, सामाजिक कार्यकर्ता गालिब मोजिब,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।