एक पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
एक पिस्टल
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार बताया है किसाहरघाट थाना को दिनांक 30.जनवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-मुखियापट्टी में कुछ अपराधकर्मी एकत्रित होकर अपराध करने की योजना बना रहे हैं, सूचना के सत्यापन हेतु उक्त ग्राम में छापामारी की गई । छापामारी के क्रम में ग्राम मुखियापट्टी के एक घर से 04 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । विधिवत तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा 04 मोबाइल एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया क गिरफ्तार अपराधी का नाम ललित कुमार यादव पिता-राम कुमार यादव, साकिन-देवरी, थाना- बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी,सरोज मंडल, पिता-जीवछ मंडल साकिन-देवरी, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी,जीतू गिरी, पिता-राम जन्म गिरी, साकिन-बसवरिया, थाना-सहारघाट जिला-मधुबनी रौशन कुमार, पिता-राम प्रबोध ठाकुर, साकिन-बसवरिया, थाना- साहरघाट, जिला-मधुबनी का निवासी है।