रानीपुर में हुई कुर्की जप्ती की कारवाई।
कुर्की जब्ती करते पुलिस
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत मेघवन पंचायत के ग्राम रानीपुर में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मधुबनी के आदेश पर खजौली थाना ,कलुवाही थाना और बेनीपट्टी की थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मो0 जावेद के घर पर कुर्की जप्ती की कारवाई किया।मिली जानकारी के अनुसार विगत 5 अगस्त 2022 को कलुवाही थाना क्षेत्र के प्रणामी सिंह की हत्या कर दी गई थी,जिसमें आरोपी के विरुद्ध कलुवाही थाना में मामला दर्ज है।इस कुर्की की कारवाई में कलुवाही थाना अध्यक्ष मृतुन्जय कुमार,खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह,बेनीपट्टी थाना के एएसआई शेषनाथ प्रसाद,एएसआई संजीत कुमार सहित भाड़ी पुलिस बल मौजूद थे।