वार्ड सदस्यों ने सरकारी व्यवस्था के खिलाफ उठाई आवाज
बैठक करते वार्ड सदस्य संघ
जयनगर
वार्ड सदस्य संघ ने 11 सूत्रीं मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड के सभी पंद्रहो पंचायतों से आए वार्ड सदस्यों ने सरकारी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को एक वर्ष पूरा होने को है। बावजूद सरकारी अधिकारियों ने वार्ड सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है। वार्ड सदस्यों को अब तक उनका अधिकार नहीं मिलने के कारण आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो 7 फरवरी को पुतला दहन प्रदर्शन 8 फरवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना एवं 9 फरवरी को एक दिवसीय भूख हड़ताल करने के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर सभी वार्ड सदस्य बैठ जाएगें।बैठक में सूर्यनाथ महासेठ, मो जब्बार, चंदा देवी, बेचन कामत, राम सोगारथ यादव, लक्षमण पासवान, मो इलियास राईन, अरविंद कुमार, जीलछ पासवान, संतोष कुमार,प्रमोद गुप्ता, वकील बैठा, विजय यादव, राम कुमार सिंह, नवीन प्रसाद, नजराना खातुन एवं फूलजहां खातुन समेत अन्य मौजूद थें ।