December 23, 2024

महात्मा गांधी जी की 76 वां शहादत दिवस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय में मनाया

0


गांधी जीके चित्र पर माल्यार्पण करते
मधुबनी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वां शहादत दिवस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पैंतीस सौ सत्तर किलोमीटर लंबी कन्याकुमारी से काश्मीर तक लंबी भारत जोड़ो पदयात्रा के समापन पर जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने अपने जिला कार्यालय के प्रांगण में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने ध्वजारोहण किया एवं महात्मा गांधी जी की तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो झा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी आंदोलन के महानायक महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को देश से खदेड़कर भगाने का काम हुआ ,गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और अहिंसा के बल पर ही ब्रिटिश हुकूमत को परास्त किया आज दुनिया गांधी के दर्शन को अंगीकार कर रही है जबकि अपने ही देश मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को महिमामंडन किया जा रहा है जो वेहद ही शर्मनाक करतूत है आज महिमामंडन करने बालों को तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी जो आजादी के लड़ाई में भाग नही लिया बल्कि अंग्रेजों की दलाली बीजेपी और आरएसएस की वे लोग ही आज हत्यारों को महिमामंडन कर रही है ।

वहीं कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व भारत जोड़ो पदयात्रा के समापन प्रो झा ने कहा यह पदयात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रहा जो गर्मी, बरसात, कड़ाके की ठंड में भी भारत यात्रियों ने बिना डरे पदयात्रा कर देश में सरकार के द्वारा फैलाये जा रहे नफरत, हिंसा, कमरतोड़ महंगाई, देश मे बढ़ती बेरोजगारी एवं असामनता के खिलाफ आवाज उठाकर सरकार को कठघरे में खरा करने में पुनः तह सफल रहा जिन जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से पदयात्री गुजरे वहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर लाखो लाख की संख्याओं में भारत जोड़ो पदयात्रा में शिरकत कर राहुल गांधी जी मे एकजुटता प्रदर्शित किया जो आजाद भारत के इतिहास में पहला है , पहले फेज का भारत जोरो पदयात्रा आज सम्पन्न जरूर हुई है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने फिर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है जो गाँव, प्रखण्ड, पंचायत एवं टोला मोहल्ले तक जाएगी ।
कार्यक्रम में ज्योति रमन झा बाबा, अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्रा, सत्येन्द्र पासवान, मो आकिल अंजुम, प्रफुल्ल चन्द्र झा, ऋषिदेव सिंह, शमशूल हक, प्रो इश्तियाक अहमद, सुरेश चंद्र झा, अशोक कुमार,अविनाश झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, मो कमालुद्दीन, आलोक कुमार झा, अंकित झा, बिनय कुमार झा, राजीव शेखर झा, मो शाहिद,ललन कुमार सिंह, अनिल चन्द्र झा, धनेश्वर ठाकुर,उर्मिला देवी, मो साबिर, मो जैदी ,रमेश पासवान, पलटू राम, आदि लोगों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!