मधुबनी पुलिस ने एक पिस्टल, सहित भारी मात्रा में किया शराब बरामद
एक पिस्टल बरामद
मधुबनी
आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर मधुबनी जिला अंतर्गत शराब कारोबारियों तस्करों एवं सक्रिय अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। जिसमें समकालीन अभियान के दौरान नरहिया ओपी अंतर्गत छापामारी के क्रम में 01 देसी कट्टा बरामद हुए एवं सक्रिय अपराधी ललन मुखिया, पिता-नंदकिशोर मुखिया साकिन-छजना, थाना-नरहिया ओ0पी0, जिला मधुबनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में वर्ष 2021 में फिरौती हेतु अपहरण के कांड में जेल जा चुका हैं। वहीदेसी शराब बरामद 861.900 लीटर, विदेशी शराब ब 33.930 लीटर बरामद किया गया। शराब के कांड में 10 मोटरसाइकिल एवं 01 साइकिल जब किया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की कुल गिरफ्तारी-85 लोगों को किया गया है। शस्त्र अधिनियम के कांड में 01 अपराधी गिरफ्तार बलात्कार के कांड में 01 अपराधी गिरफ्तार,एस0सी0/एस0टी0 के कांड में 01 अपराधी गिरफ्तार, गिरफ्तार किया गया और अन्य कांडो में 82 अपराधी गिरफ्तार किया गया है।