समस्या का समाधान करना पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी:- विधायक मीना कामत
उद्घाटन करते विधायक मीना कामत
लदनियां
लदनियां प्रखण्ड अंतर्गत कुमरखत पश्चिमी पंचायत में विधायक ऐक्छिक कोष से निर्मित घाट का उद्घाटन विधायका मीना कुमारी के द्वारा किया गया।कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मरनैया प्राथमिक विद्यालय के आगे अवस्थित पोखरा में निर्मित घाट का उदघाटन फीता काटकर किया गया,उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कहा कि उक्त पोखरा में घाट निर्माण कार्य का आश्वासन हमने चुनाव के समय में ही लोगों को दिया था। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज इसका का उद्घाटन किया गया है जिससे जनता को काफी फायदा होगा,इसीतरह से लोगों के द्वारा रखी गई समस्या का समाधान करना पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है, और हमेशा हमारा सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा । पंचायत के मुखिया फूल कुमारी देवी ने कहा कि विधायक के द्वारा किये गये विकासात्मक काम से आम अवाम को काफी फायदा होगा, मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अमर बहादुर कामत ने बताया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास की दिशा में निरन्तर प्रयास किया जाएगा ।जिसके लिए माननीय विधायक समेत पूरी पंचायत प्रतिनिधि परिवार सदैव तत्पर रहेगी ताकि और भी आवश्यक योजनाओं को पूर्ण करते हुए अवाम को लाभान्वित किया जा सके।उद्घाटन के बाद आगंतुकों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा व फूल माला से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अमर बहादुर कामत, श्याम सुंदर यादव, हजारी कामत, अनिल कुमार यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि देव नाथ कामत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।