साफ सफाई के प्रति जागरूक करना आवश्यक:-कमांडेंट,
एसएसबी द्वारा सफाई कर जागरूक करते
जयनगर
जयनगर बाजार समिति के प्रांगण में आई एस पनमेई कमांडेंट, 48 वी वाहिनी के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम बाजार समिति में आयोजित किया गया। कमांडेंट स्वच्छ भारत अभियान कि इस अभियान का मुख्य उद्देश आम नागरिकों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना, जगह जगह गंदगी नही फैलाना और गंदगी नही होने देना , आस पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियो को भी जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मे उपस्थित बल कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया और बाजार समिति कॉम्प्लेक्स के अलावा साथ साथ सटे समीपवर्ती क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया।इस अवसर पर 48 वी वाहिनी के संतोष कुमार निमोरिया उप कमांडेन्ट ने भी साफ-सफाई के महत्व के पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी को अपने घरों की सफाई के साथ साथ आस पास के इलाको मे भी सफाई रखना चाहिए। ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियो से बचा सके।