हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जागो बेटी जागो,बेटी बोझ नहीं है कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत परसौना पंचायत के ग्राम मधवापट्टी में हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जागो बेटी जागो, बेटी बोझ नहीं है,कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर अधिवक्ता सलमान कासमी और संस्था के चेयरमैन मो0 फहीम अज़हर नियुक्त हुए हैं।इस कार्यक्रम के दौरान अपने अभिभाषण में हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख अधिवक्ता सलमान कासमी ने संस्था के बारे में बताया कि इस संस्था का मुख्य विषय है जागो बेटी जागो, बेटी बोझ नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य रूप से इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज के ऐसे लोग जो किसी भी रूप से किसी समस्या में हैं का हर संभव सहायता किया जायेगा और उनके हर समस्या का निदान किया जायेगा।वहीं हमदर्द चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मो0 फहीम अज़हर ने बताया कि बेटियों के अधिकार और उनके बेहतर शिक्षा के लिए संस्था पूरी ततपरता से लगातार काम करती रहेगी ताकि बेटियों का उत्थान किया जा सके और इसके लिए यह संस्था वचनबद्ध है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता बचनु मंडल ने शिविर में उपस्थित दूर दराज से आये हुए बच्चों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में बेटियों को उनका हक व अधिकार और बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए यह संस्था लगातार काम करेगी जो हमारे समाज के लिए एक बेहतर संकेत है।इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता बचनु मंडल,मास्टर अब्दुल हन्नान,अधिवक्ता दीपक झा,अधिवक्ता सैयद सादिक इमाम,मो0 अताउल्लाह,परसौना पंचायत के मुखिया मो0 जुल्फेकार, जदयू नेता मो0 नदीम कासिम,परकौली पंचायत के उपमुखिया मो0 हसनैन,अहमद नवाब उर्फ एमएलए सहित अन्य जनप्रतिनिधी व सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व दूर दराज से आये लोग भी मौजूद थे।