केंद्रीय टीम ने की पंचायतों में विकास योजनाओं की जांच, धरातल पर जांच देख मचा हड़कंप,
जांच करते केंद्रीय टीम
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच करने केंद्रीय टीम 2 दिनों से धरातल पर जांच कर रही है जिससे विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आ रही है मुखिया, ग्राम सेवक, रोजगार सेवक और प्रखंड प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। केंद्रीय जांच टीम ने अगर स्वच्छ निष्पक्ष जांच करती है तो विकास कार्यों में गुणवत्ता और प्राक्कलन के आधार पर किए गए कार्य से विकास कार्यों में लूट खटोड़ और मनमानी दिखाई दे सकती है परंतु योजनाओं की जांच कागदी अवसर पर होती है तो फिर ढाक के तीन पात वाली कहावत स्पष्ट हो जाती है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत चयनित तीन पंचायतों में से आज दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार को परौल व मंपौर पंचायत में अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में केन्द्र की तीन सदस्यीय टीम जिसमे संजय कुमार एवं बालकृष्ण चौधरी शामिल हैं ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जाँच उक्त सभी पंचायत में किया।जाँच टीम के सदस्यों ने बारीकी से कई योजनाओं का जाँच किया व स्थानीय लोगों से भी वार्ता कर जानकारी हासिल किया।इस दौरान मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार,ग्राम पंचायत परौल के मुखिया सुनील कुमार झा,मंपौर पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ सुगन,पंचायत सचिव आंनद मोहन चौधरी ,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार सहित अन्य कर्मी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।