पूरी गुणवत्ता के साथ चल रही योजनाओं को ससमय पूर्ण करें:-जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के तकनीकी विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सड़क, नल जल योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, कोसी नहर प्रमंडल ,विद्युत आपूर्ति, कब्रिस्तान की घेराबंदी, पथ निर्माण विभाग, भू अर्जन विभाग ,जिला कल्याण विभाग, जिला योजना विभाग, पीएचइडी ,आरडब्ल्यूडी, सहित अन्य चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाने के बाद जब संबंधित संवेदक कार्यस्थल पर जाते हैं तो अवसर पर मौजूद अत्याधिक गड्ढे आदि जैसे तकनीकी खामियों के कारण कार्य संपादित करने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासनिक स्वीकृति के पूर्व संबधित अभियंता अनिवार्य रूप से भूमि का भौतिक सत्यापन कर ले। जिलाधिकारी ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अभी तक 18475 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। उन्होंने विद्युत विभाग को जल्द से जल्द बचे हुए घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि जिले में लोगों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं उसे दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यलयों में अनिवार्य रूप से स्मार्ट मीटर लगवाना सुनिश्चित करे।उन्होंने अन्य सभी संबंधित तकनीकी विभागों के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ चल रही योजनाओं को ससमय पूर्ण करें।उन्होंने ग्रामीण कार्य प्रमंडल (आर सी डी) के द्वारा पुलों एवं सड़कों के लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।बैठक में कमला नहर प्रमंडल के अंतर्गत कार्यपालक अभियंता, जयनगर द्वारा वाटर वेज चौक एवं बलडीहा के बीच नदियों में हो रहे बालू के जमावरे का निराकरण करने के लिए अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने खनन विकास पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल राज सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।