January 14, 2025

महागठबंधन की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में कर रहे हैं काम:-सांसद डॉ फैयाज अहमद

0


बैठक को संबोधित करते डॉ फैयाज
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के इटहरवा गांव में राकेश मंडल के आवासीय परिसर पर राजद अतिपिछड़ा का एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव, वही संचालन राकेश मंडल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद शामिल हुए।बैठक में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ संगठन के विस्तार पर विमर्श के साथ पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी निर्माण को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी बूथों पर बूथ कमेटी के निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। वे युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं।कार्यक्रम को डॉ असलम,टेकनाथ यादव,मो असरार, विनोद यादव,मो कामिल,रामचन्द्र मंडल,सुरेश मंडल,नंदकिशोर सदाय,सुधीर मंडल, राकेश पासवान, कमर जावेद , मो जेयदी ,राजू मंडल समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!