केंद्रीय टीम ने दामोदरपुर में कई योजनाओं का किया जाँच
जांच करते केंद्रीय टीम
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के कई पंचायतों के मुखिया और विकास योजनाओं से संबंधित अधिकारियों में बेचैनी शनिवार को उस समय बढ़ गई जब प्रखंड कार्यालय से यह जानकारी मिली की बेनीपट्टी के कई पंचायतों का जांच करने केंद्रीय टीम पहुंची है। केंद्रीय टीम के जांच की बात सुनते ही मुखिया और प्रशासनिक पलकों में चहल पहल बढ़ गई। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत चयनित तीन पंचायतों में से आज शनिवार को दामोदरपुर पंचायत में अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जाँच किया गया।जिसमें जिला से आये लिनीग ऑफिसर बालकृष्ण चौधरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन,मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार,ग्राम पंचायत दामोदरपुर के मुखिया विनय कुमार झा,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार,ग्रामीण आवास सहायक आनंद ठाकुर,रोजगार सेवक माया कुमारी, कार्यपालक सहायक लाल बाबू कुमार सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे। केंद्रीय टीम ने केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर जांच करने पहुंचे तो पंचायत में जो स्थिति बनी हुई है उसे देखकर चौक गए उन्होंने देखा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंच रहा है जिसके लिए योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि प्रखंड के कई पंचायतों में बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना नल जल योजना की स्थिति काफी दयनीय है वही मनरेगा से कराए जा रहे कार्य में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किए जा रहे है। केंद्रीय टीम के जांच से कई मामले का उद्भेदन हो सकता है अगर केंद्रीय टीम निष्पक्ष जांच कर स्पष्ट कार्रवाई करें तब।