एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस
मधुबनी
मधुबनी आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सकरी थाना पुलिस ने सकरी मैं एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल के साथ अपराधी अमित नायक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी दरभंगा जिले के अदलपुर मुडीया गांव निवासी है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि खजौली थाना कांड संख्या 139/22 में शत्रुघ्न यादव पिता गंगा यादव साकिन गोबराही वार्ड नं 10 थाना जयनगर जिला मधुबनी के घर विधिवत कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है। शत्रुघ्न यादव, खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली निवासी प्रणामी सिंह हत्याकांड का प्राथमिक नामजद अभियुक्त है। वही कबाड़ी ब्यवसाई विवेक कुमार का शव बरामद हुआ हैं,सकरी थाना के भवानीपुर गांव के पास से रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत अवस्था मे शव बरामद हुआ है। युवक को ट्रेन से गिरकर मरने की आशंका हैं।