हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस,
राष्ट्रीय ध्वज फहराया प्रभारी मंत्री लेसी सिंह
मधुबनी
मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने वॉटसन स्कूल में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन किया। मंत्री लेसी सिंह ने अपने संबोधन में कहा की सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार कुमार वर्मा ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिले के महादलित टोलों में भी उत्सव एवं उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस। ग्राम शम्भुआड ,वार्ड नंबर 4 स्थित महादलित टोला में टोला बुजुर्ग सुरेंद्र दास ने प्रभारी मंत्री ,जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। टोला बुजुर्ग सुरेंद्र दास जब झंडोतोलन कर रहे थे,उस समय उनके चेहरे पर खुशी एवं देश प्रेम की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन मे खुशी का सबसे बड़ा दिन है। झंडोतोलन के उपरांत संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने टोला बुजुर्ग को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया,वही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरेंद्र दास को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। बाद में प्रभारी मंत्री ने टोला के बच्चों को बुलाकर उनसे बात भी किया,साथ ही स्वयं अपने हाथों से सभी बच्चों को टॉफी भी दिया। बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे थे। प्रभारी मंत्री उस समय महादलित टोला के बच्चों की बेबाकी एवं प्रतिभा को देखकर आश्चर्य चकित हुई जब काफी छोटे-छोटे बच्चे उनके पास आकर बेझिझक बाते कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने टोला के लोगो से विशेषकर महिलाओं से बात कर सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का फीड बैक भी लिया। लगभग यही दृश्य जिले के सभी महादलित टोलो में भी देखी गई,जहाँ जिले के वरीय पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने तिरंगा फहराई ।.