प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का विधिवत शुरुआत
उद्घाटन करते
मधुबनी
प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का विधिवत शुरुआत माया निकेतन मार्केट स्टेशन रोड सकरी बाजार में हुआ। जिसका उद्घाटन श्रीमति सीमा मिश्रा और मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने संयुक्त रुप से किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिहिर झा ने व्यवस्थापक दिपक मिश्रा और श्वेत कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया कि इस केन्द्र के माध्यम से जरुरतमंद सभी लोगों को जेनरिक दवाइयां उपलब्ध होगी। जिसकी कीमत अन्य दुकानों में मिल रही दवाईयों से काफी कम होगी। प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के पहल पर इस तरह के केन्द्र खुलवाकर सस्ते दामों में आम लोगों को दवाईयां उपलब्ध हो इसका प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के जन औषधि केन्द्र के खुलने से सकरी बाजार सहित अगल बगल के कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी श्री भाग्य नारायण झा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इस तरहक के केन्द्र की आवश्यकता सकरी में थी जो आज पूरी हुई इसके लिए व्यवस्थापक लोग धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम में व्यवस्थापक श्री दिपक मिश्रा और श्री श्वेत कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों के बीच जन औषधि केन्द्र की महत्ता सहित दवाईयों के गुणवत्ता के बारे में भी विस्तारपूर्वक बतलाया। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने तथा दवाईयां लेने के लिए स्थानीय बाजार के लोगों के अलावे दुर दराज के लोग भी आये थे। कार्यक्रम में सचिन कुमार, दुर्गानंद यादव ,सुभाष मिश्रा, गुलशन तिवारी ,भोला मंडल, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।