तीन वारंटी सहित एक पियक्कड़ गिरफ्तार,भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्त
बिस्फी
बिस्फी थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक ही परिवार के दो पुत्र सहित पिता को भी गिरफ्तार कर आज़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया।गिरफ्तार किए तीनों के विरुद्ध न्यायालय में मारपीट सहित अन्य मामलों का मामला चल रहा था।कोर्ट के आदेश के वावजूद भी ये लोग कोर्ट में अपनी पेशी नहीं दे रहे थे।थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर लक्ष्मीपुर गांव निवासी शत्रुघ्न साह, श्याम साह,एवं संजय साह को गिरफ्तार कर आज़ न्यायिक हिरासत को भेज दिया गया है।वही दुसरी ओर नूरचक गांव निवासी ललित चौपाल को शराब के नशे में हो हंगामा करने के आरोप में एएसआई डीके दिवाकर ने गिरफ्तार कर आज़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया।