सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील
बैठक करते वीडिओ
लदनियां
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आमलोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की ।पर्व मनाने के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही गई। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आमलोगों से कहा कि डीजे व अश्लील गाना बजाने की मनाही होगी ।लोग शांतिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना कर गांव में माहौल बिगाड़ने की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दें। क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहे यह हम सभी का जिम्मेदारी है।