December 23, 2024

प्रतियोगिता में सर्वोच्चय आए बच्चों को किया गया पुरस्कृत

0


सम्मानित होते बच्चे
खजौली
खजौली प्रगति समाजसेवी युवा समिति, खजौली के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आनेवाले छात्र-छात्राओं को सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर सोमवार को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण को ले स्थानीय हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने कहा की प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होता। ग्रामीण परिवेश में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरुरत है उसे समुचित अवसर देने की। उपस्थित प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने समिति द्वारा सामाजिक एवं प्रतिभावान बच्चों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्य की सराहना की।

सभी ने प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले वाले छात्र को साईकिल पुरस्कार स्वरुप दिया गया। जबकि सर्वोच्चय पांच स्थान पाने वाले छात्र को भी दीवाल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व आयोजकों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पाग, दोपटा, माला एवं मोमेंटो से किया गया। इस मौके पर प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनीष कुमार, जिला पार्षद जितेन्द्र कुमार भारती,जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, मुखिया जयप्रकाश मंडल, मुखिया अशोक कुमार सिंह, राजद नेता प्रदीप कुमार प्रभाकर, युवा राजद अमित कुमार, डाक्टर सतीश गोइत, सुप्रिया सिंह,कलुआही प्रखंड उप प्रमुख समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव रामकुमार सिंह, रौशन कुमार, राधेश्याम यादव,पवण यादव, समिति के सक्रिय सदस्य मिथिलेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!