जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एन सी ओ आर डी की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एन सी ओ आर डी की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिले में सीमापार से मादक पदार्थों के आवाजाही की आशंका सदैव बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। परंतु, एसएसबी की अपनी सीमाएं हैं। ऐसे में एसएसबी और स्थानीय पुलिस के बेहतर समन्वय से अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मादक पदार्थों के निगरानी और छापेमारी के लिए लगातार प्रयास किया जाए।उक्त अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, कुमारी आरती, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार सहित एसएसबी के वरीय अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।