December 24, 2024

जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम ” सुने शिकायत की त्वरित कार्रवाई

0


शिकायत सुनते जिलाधिकारी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना,एवं संबधित अधिकारियों को उसका त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया।बताते चलें कि प्रत्येक शुक्रवार को होने वाले जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आज 89 परिवादी मिलने आए। मिलने वाले परिवादियों में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त कई परिवादी अपने निजी समस्यायों के निराकरण हेतु भी पंहुचे थे।बिस्फी प्रखंड के तीसी नरसाम की सुनैना देवी ने अपने विपक्षियों द्वारा जबरन जमीन और मकान से बेदखल करने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। लौकही प्रखंड के अंधरामठ निवासी सुभक लाल राय द्वारा दबंगों द्वारा निजी जमीन से बेदखल कर देने की शिकायत की गई।

झंझारपुर की ललिता देवी ने कुछ लोगों द्वारा उनकी नाबालिक लड़की के अपहरण कर लेने की बात बताई और कार्रवाई की मांग की। बाबूबरही प्रखंड के घंघौर के वार्ड नंबर 05 के निवासी प्रदीप कुमार चौधरी एवं अन्य ने कुछ लोगों द्वारा बनी हुई सड़क से ईंटे उखाड़ लेने की बात बताई और इसपर उचित कार्रवाई करने की मांग की। लदनिया प्रखंड के पथराही निवासी अरविंद कुमार राम ने बैंक द्वारा पीएमईजी ऋण देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया। मझौरा, खुटौना की श्याम कुमारी देवी ने दबंगों द्वारा निजी जमीन हड़पने की शिकायत की गई। बाबूबरही प्रखंड के पिरही निवासी सुरेश पांडेय द्वारा सरकारी रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। झंझारपुर प्रखंड के लोहना दक्षिण के सरपंच दिगंबर कामत द्वारा गैरमजरुआ खास पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। बेनीपट्टी के रहने वाले त्रिलोक नाथ झा द्वारा बेनीपट्टी में संचालित कुछ अवैध नर्सिंग होम के गैरकानूनी कारगुजारी पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना, बल्कि उनकी शिकायतों के त्वरित निस्पादन के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!