December 24, 2024

अतिक्रमण खाली कराने को लेकर बैठ में चला बुलडोजर

0


अतिक्रमण खाली कराती पुलिस
बेनीपट्टी
बसैठ मुख्य सड़क के किनारे चारों ओर अतिक्रमण है जिससे आये दिन बाजार में काफी भीड़ भाड़ का सामना लोगों को करना पड़ता है। जिसके चलते हमेशा लोगों को जाम जैसी समस्या से लड़ना होता है। जिसपर शुक्रवार को अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी गुप्ता ने पहल करते हुए सड़क किनारे अतिक्रमण हटाते हुए लोगों को राहत का एहसास दिलाया। जिससे अवाम को जाम जैसी समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा और आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी,वहाँ मेघवन पंचायत अंतर्गत नजरा गाँव में पोखर के समीप अतिक्रमण हटाने का मामला चल रहा था जिसपर आज अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटा दिया गया है।वादी के अनुसार महमूद आलम,उम्र तारिक,उमर खालिद अतिक्रमण किये हुए है रास्ता का जो दसकों से इसरत जमाल,जियाउल होदा, आरिफ नवाब का रास्ता था जिसे अतिक्रमणकारी द्वारा अवरुद्ध किया गया था।अतिक्रमण हटता देख लोगों ने बताया कि प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण खाली करा देने से लोगों को काफी फायदा हुआ है,अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता के इस कदम से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के जितने भी अतिक्रमण करने वाले हैं उन के दिलों में दहशत साफ नजर आ रहा है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता के अलावे पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद,राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, सीआई प्रमोद कुमार,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बेनीपट्टी सुर्दशन सिंह सहित भाड़ी पुलिस बल तैनात थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!