December 24, 2024

संस्कृतभारती का त्रिदिवसीय अखिलभारतीय छात्रसम्मेलन 27 से नागपुर में होगा आयोजित – डॉ. झा

0

प्रेस को जानकारी देते सं.भा.के प्रान्तप्रचारप्रमुख डॉ.रामसेवक झा । 
नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय छात्रसम्मेलन में बिहार के 19 युवा करेंगे शिरकत
अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन में भाग लेने बिहार से 24 को युवाओं की टीम करेगी नागपुर प्रस्थान
छात्र सम्मेलन में भाग लेने जा रहे प्रतिभागियों की तैयारी पूरी,उत्साह चरम पर ।
बिहार 
संस्कृतभारती द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय संस्कृत छात्रसम्मेलन नागपुर में आयोजित हो रहा है । इसमें देश के विभिन्न राज्यों के युवा सहभागिता करेंगे । 18 से 28 वर्ष तक के स्नातक,स्नातकोत्तर एवं शोध छात्र-छात्राओं को इस सम्मेलन में भाग ग्रहण करने की अनुमति दी गई है । जिसमें संस्कृत सम्भाषणशील युवाओं को प्राथमिकताएं दी गई है ।

इस बात की जानकारी संस्कृतभारती बिहार प्रान्त के प्रान्तप्रचार प्रमुख डॉ.रामसेवक झा ने दी ।उन्होंने कहा कि बिहार प्रान्त से कुल 19 संस्कृत सम्भाषणशील युवाओं का चयन निर्णायक मंडली द्वारा की गई है । ये सभी प्रतिभागी 24 जनवरी को बिहार से प्रस्थान करेंगे । 27 से 29 जनवरी तक नागपुर में आयोजित अखिलभारतीय छात्रसम्मेलन में भाग ग्रहण कर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व भी करेंगे । इस सम्मेलन में व्यक्तिशः अभिनय,गीतगायन,लघुकथाकथन,सुभाषितकथन एवं आशुभाषण स्पर्धाओं के अलावा सम्भाषण शिबिर संचालन के नूतन कौशलों की जानकारी दी जाएगी । साथ ही संस्कृतभारती द्वारा विश्व लघु चलचित्रों का प्रदर्शन कर पुरस्कृत भी किये जाएंगे ।

डॉ. झा ने बताया कि बिहार से अधिकाधिक युवाओं की सहभागिता इस सम्मेलन में हो इसके लिए बिहार प्रान्त के संगठन मंत्री डॉ.श्रवण कुमार विगत दो महीनों से विभिन्न जनपदों में प्रवास कर रहे है । परिणामस्वरूप गोपाल कृष्ण मिश्र,सुखेन घोष,रजनीश कुमार,विश्वनाथ छाटुई, पापिया गडॉई, नम्रता पाठक,दिव्यांशु मिश्रा,आनन्दिता कुमारी,अंकित कुमार,काजल कुमारी,पूजा कुमारी, अषिलेश गौतम, सुप्रिया कुमारी,पल्लवी कुमारी,गोपाल कुमार,महेन्द्र कुमार,जीवन चंद्रवंशी एवं अमित कुमार झा का चयन हुआ है । ये सभी प्रतिभागी डॉ. विश्वेश वाग्मी के मार्गनिर्देशन में नागपुर सम्मेलन में भाग ग्रहण करेंगे । संस्कृतभारती द्वारा प्रथम बार नागपुर में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन को लेकर संस्कृतानुरागियों में उत्साह चरम पर है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!