कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के निर्देश पर ननौरा गांव में चार दिवसीय टीबी उन्मूलन हेतु सर्वेक्षण कार्यक्रम हुआ प्रारंभ
दरभंगा
जुला देवी, मोहन दास, डा विनोद बैठा तथा डा आर एन चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को किया रवाना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के निर्देश पर एनएसएस कोषांग द्वारा गोद लिए गए गांव ननौरा में चार दिवसीय टीबी उन्मूलन एवं जागरूकता हेतु स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। ननौरा पंचायत की मुखिया रंजुला देवी, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ननौरा के प्रधानाध्यापक मोहन दास, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा विनोद बैठा तथा पूर्व एनएसएस समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ननौरा प्रांगण से स्वयंसेवकों को विभिन्न वार्डों में रवाना किया। इस अवसर पर एमआरएम कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सगुफ्ता खानम, मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी, महात्मा गांधी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी अविनाश कुमार, सी एम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर, प्रशांत कुमार झा, सुनील कुमार महतो, मोहम्मद नसीम तथा विद्यालय के शिक्षक- मोहम्मद अफाक अहमद, नूतन कुमारी, संगीता कुमारी तथा मंजर आलम आदि सहित अनेक स्वयंसेवक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।