ब्रह्मा बाबा की स्मृति दिवस पर नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित करते ब्रह्मा कुमारी
जयनगर
जयनगर के प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रांगण में पिता श्री ब्रह्मा बाबा की 55 वीं स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों को सम्मान समारोह के अवसर पर सभी को ब्रह्मा कुमारी के द्वारा माला, शाॅल एवं तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। ब्रह्मा कुमार विजय भाई ने विश्वविद्यालय का परिचय तथा उद्देश्य से अवगत कराया । ब्रह्मा कुमारी रीना दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि राजगोग के अभ्यास से मानव में सुख शांति से जीवन जीने की कला आ जाती है। टेंशन डिप्रेशन तथा व्यसन से मुक्ति मिल जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी रीना दीदी एवं संचालन ब्रह्मा कुमार डॉ धनिक लाल भाई ने किया। इसी क्रम में पिता ब्रह्मा बाबा का पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया श्रीमती ममता सिंह, ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत, सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री नारायण यादव, अरविंद तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, ब्रह्मा कुमारी प्रतिमा बहन उपस्थित थें