सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च तीन बच्चों को
प्रशस्ति पत्र देक पुरस्कृत किया गया पुरस्कृत करते डीडीसी
मधुबनी
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अवसर पर रीजनल सेकेंडरी स्कूल, मधुबनी में सड़क सुरक्षा संबंधी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा नौ की निमिशा रजनी ने, द्वितीय पुरस्कार आयुष कुमार ने और तृतीय पुरस्कार कक्षा नौ के ही सिद्धांत कुमार ने हासिल किया।वहीं, पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा संबंधी भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दस की पलक ने प्रथम पुरस्कार, कक्षा दस के ही ईशा झा और तृतीय पुरस्कार प्रियांशी मेहता को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशीष कुमार पासवान, राहुल कुमार राम, उमाशंकर ठाकुर, पवन कुमार, अजय कांत केशव व डॉ शैलेश कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, डीपीओ सर्वशिक्षा, राजेश कुमार मिश्र सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे।-