गांव के विकास में सड़क निर्माण अति आवश्यक:-विधायक अरुण शंकर प्रसाद
नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते विधायक
जयनगर
खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने मंगलवार को जयनगर के दो जगहों पर अपने एच्छिक कोष से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत से बने दो पीसीसी सङक का उद्घाटन फिता काट कर किया है।विधायक ने प्रखंड के कोरहिया गांव स्थित शिव मंदिर के समीप एवं जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के डाक्टर कमलकांत झा के घर से बलराम झा के घर तक पीसीसी सङक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधायक ने कहा कि खजौली विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास किया जा रहा है। मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,
विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर,आनंद पूर्वे,हरिश्चंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष राज कुमार साह, अमरेश झा, गोपाल सिंह, दिपक पासवान, राजेश गुप्ता, प्रमीला पूर्वे, डाॅक्टर कमल कांत झा, सूरज गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद गणेश पासवान समेत अन्य मौजूद थें।