December 24, 2024

मोमेंटो व शिक्षण सामग्री से मेधावी स्कूली बच्चों को किया गया पुरस्कृत,गर्म ऊँनी कपड़े का वितरण ।

0


सम्मानित होते बच्चे
मधुबनी
मधवापुर के स्थानीय आरएनजे डिग्री महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच जेरे एहतमाम अल्फला ट्रस्ट के द्वारा पंचायत के दर्जनों मेधावी छात्रों को शिक्षण सामग्री एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। साथही जामिया नब्विया मदरसा रामपुर एवं विभीन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 180 से अधिक छात्रों के बीच गर्म ऊँनी कपड़े का भी वितरण किया गया। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम शिक्षा को लेकर बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है,जिसके परिणामस्वरूप भारी तयदात में गरीब तबकों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहते है।

साथही वक्ताओं ने कहा कि आज भी हमारे समाज में जात-पात,ऊच-नीच,रहन-सहन,बेटा-बेटी सहित अन्य चीजों को लेकर भेद भाव किया जाता है,जो निंदनीय है।हम लोगों को अब इस तरह के सामाजिक कुवेवस्था को बदलना होगा। इस अवसर पर मो.सरफराज अहमद,मो.एजाज अहमद और मो.तहसीन रजा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के तौर पर शामिल हुवे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मधवापुर सरपंच बलराम कुमार झा एवं संचालन मुफ्ती फिरोजुल कादरी मिस्बाही ने किया।मौके पर मो.फ़िरोजुल कादरी,कारी नसीम (नेपाल)मो.अतिबुल रहमान,मुखिया राजेश कुमार,शिवकुमार प्रसाद साह, जीप प्रतिनिधि बादल गुप्ता,मधवापुर थाना अध्यक्ष राजकुमार मंडल, आरएनजे इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उमेश कुमार आर्य,मो.शाकिब, इनामुल अंसारी,बसीर अंसारी,मुफ़्ती उस्मान बरकाती,रफीक अंसारी,अहमतुल्लाह राइन, अब्दुलखेर अंसारी सहित सैकड़ों के संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!