नगर पंचायत फुलपरास का होगा चौमुखी विकास:- मुख्य पार्षद
नवनिर्वाचित पार्षदों को किया गया सम्मानित,
फुलपरास
नव गठित नगर पंचायत फुलपरास कार्यालय का सोमवार को विधिवत पूजा पाठ करने के बाद उद्घाटन किया गया। कार्यालय में मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद के कक्ष के साथ-साथ पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की है।साथ ही कार्यालय संचालन भी किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में सभी नव निर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद एवं पार्षदों को पार्क दुपट्टा से सम्मानित भी किया गया जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह उप मुख्य पार्षद अनीशा भारती सहित सभी पार्षदों को समारोह पूर्वक सम्मानित करते हुए कार्यालय में प्रवेश किया गया इस समारोह में सभी पार्षदों के साथ साथ भाजपा नेता राम सुंदर यादव,चंद्रवीर नारायण यादव,पूर्व जिप सदस्य मिथलेश कुमारी,डॉ धनवीर यादव,यशोधर प्रसाद यादव,महेंद्र नारायण कुवर, पूर्व मुखिया हरि नरायण यादव,शैलेंद्र झा,भोरील मुखिया,महेंद्र साह,डा चंदन कुमार,राजकुमार राजा,रमेश कुमार,बलराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।