यंग एलेवन ने 51 रनों से लीजेंड एलेवन को हराकर कप पर जमाया कब्जा
शील्ड लेते खिलाड़ी
खजौली
खजौली रविवार को प्रखंड के महात्मा गांधी स्मारक प्लस 2 उच्च विद्यालय के परिसर में आरसीसी खजौली के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूनामेंट यंग एलेवन लीजेंड एलेवन को 51 रनों से हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। यंग एलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए ,निर्धारित 20 ओवर में लीजेंड एलेवन के सामने जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए उतरी लीजेंड एलेवन की सुरुआत काफी खराब रह। और उनके सलामी बल्लेबाज को सस्ते में यंग एलेवन के गेंदबाजों आउट कर लीजेंड एलेवन को सुरुआति ओवर में ही बैक फुट पर धकेल कर मैच में अच्छी पकड़ बना लिया।हालांकि लीजेंड एलेवन के बल्लेबाज अमरेश कुमार धीमा सुरुआत करते हुए टीम को एक समय 10 ओवर के समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 63 रनों तक पहुचा कर मैच को रोमांचक बनाने का भरपूर प्रयास किया।
लेकिन 12 वां ओवर लेकर आए यंग एलेवन के गेंदबाज ओम प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो खिलाड़ी को आउट कर लीजेंड एलेवन को लक्ष्य से खाफी दूर धकेल दिया। लगातार दो विकेट गीरते ही लीजेंड एलेवन तास की पत्तों की तरह लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से 17 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने बाले यंग एलेवन के देवेंद्र कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच के परुस्कार से नवाजा गया। वही विजेता टीम के कप्तान को समाजसेवी दिलजीत सिंह उर्फ बब्लू के हाथों विजेता कप प्रदान किया गया।इस मौके पर राधेश्याम यादव,बलबंत सिंह बिट्टू ,सुमीत कुमार सिंह,नीतिन सिंह,अभिजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।