December 24, 2024

मकर सक्रांति को लेकर खिचड़ी का प्रीतिभोज

0

भोजन बनाते कार्यकर्ता
मधुबनी
मकर संक्रांति के अवसर पर मिथिला वाहिनी के मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड इकाई द्वारा कार्यक्रम संयोजक लालु यादव सह संयोजक रोहित पूर्वे और अभय झा के नेतृत्व में हाई स्कूल चौक पंडौल के नजदीक खीचड़ी भोज सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने उपस्थित सभी लोगों को तिला संक्रांति के पवित्र अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही इस पुण्य कार्य में लगे कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मिथिला वाहिनी अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण और संवर्धन हेतु कृत संकल्पित संगठन है।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दुर्गानंद यादव, मोहन महतो, जीबोध झा,रंजय यादव,गगन पासवान, उदय पासवान, विकास यादव,रामु पासवान, दयाशंकर मिथिलांचली सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी लगे हुए थे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, कार्यकर्ताओं के अलावे अगल बगल के गाव के लोगो के अलावा राहगीरों ने भी खीचड़ी भोज का आनंद लिया । खीचड़ी वितरण कार्यक्रम सुबह के दस बजे से शुरू हुआ जो शाम के तीन चार बजे तक चलता रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!