हर्षोल्लास से समारोहपूर्वक मनायी गयी पूर्व विधान पार्षद बिनोद सिंह का जन्मदिन
जन्मदिन मनाते
मधुबनी
जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद प्रो.बिनोद कुमार सिंह का जन्मदिन समारोह आज स्थानीय मिथिला वाटिका विवाह भवन में अपार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर जदयू प्रदेश सचिव बचनू मंडल ने बर्थडे केक काटकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के हर दिल अजीज जननेता पूर्व विधान पार्षद प्रो.बिनोद बाबू एवं उनके सभी शुभचिन्तकों एवं स्वजनों को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां ज्ञापित की। समारोह में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अहमद हुसैन,जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आलोक कुमार,जदयू नेता अखिलेश कुमार झा,राजद नेता गुड्डू जी,सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम राजा,नवीन झा,बिकाऊ मंडल,सिद्धार्थ शंकर मेहता सहित उपस्थित दर्जनों शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने प्रिय नेता का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास से मनाया तथा बताया कि बिनोद बाबू का आम अवाम से सीधा जुड़ाव है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के हर दुख-सुख में वे पूर्ण आत्मीयता के साथ तत्पर रहते हैं,जिसके कारण समाज का हर तबका उन्हें अपना रहनुमा मानता है और वे हर कसौटी पर अपने साथियों के साथ पूर्ण मुस्तैदी से खड़े रहते हैं, बिनोद बाबू की इन्हीं महत्वपूर्ण खासियतों के कारण उनकी लोकप्रियता चरम पर है और सामाजिक कार्यकर्ता उनके प्रति श्रद्दाभाव से अनुगामी हैं जिसका ज्वलंत प्रमाण है कि आज उनकी सदेह अनुपस्थिति के बावजूद जगह जगह लोग उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मना रहे हैं और उनके स्वस्थ सुदीर्घ आयु की मंगलमय कामना कर रहे हैं।