19 लाख 66 हजार के लागत से प्रखण्ड मुख्यालय के सौंदर्यीकरण का किया उद्घाटन
उद्घाटन करते प्रमुख
बिस्फी
बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय में शनिवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी ने प्रखण्ड मुख्यालय परिसर एवं प्रमुख कार्यालय के सौंदर्यीकरण कार्य को समितियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फीता काट कर उद्घाटन किया। वही इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता प्रमुख रीता देवी ने की। जिसके पश्चात मकर संक्रांति के मौके पर भोज का भी आयोजन की गई। सभा के दौरान प्रमुख रीता देवी ने सभा मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा प्रथम लक्ष्य सरकार के हर योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य होगा गरीब गुरवा से जुड़े हर योजनाओं का लाभ दिलाने का अथक प्रयास करूंगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ जिलानी अम्बर, उप प्रमुख मो इस्राइल, टेक्नाथ यादव, राम प्रबोध यादव, मो कमरे आलम, बेचन यादव, मो ग़ालिब, दीपा देवी, रंजीत कुमार, ललित चौधरी, संजीत कुमार, पारवती देवी, बबली कुमारी, जय कुमार झा, मो मुन्ना, मो ईसा, मो कामिल, मो नुरुल, कृष्ण मोहन शर्मा, मो कलामुल्लाह, सहित पँचायत समिति मौजूद थे।