दामोदरपुर में यात्री शेड का जिला पार्षद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव ने किया उद्घाटन
फीता काटकर उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत में 15 वीं वित्त आयोग के अंतर्गत आज शनिवार 14 जनवरी 2023 को अध्यक्ष जिला परिषद मधुबनी श्रीमती बिंदु गुलाब यादव के द्वारा बीआईपी चौक दामोदरपुर पर यात्री शेड जिसकी कुल लागत 7लाख 44 हजार है का उदघाटन फीता काटकर किया गया,उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला परिषद मधुबनी बिन्दु गुलाब यादव ने बताया कि बेनीपट्टी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी झा के यहाँ आज दामोदरपुर बीआईपी चौक पर यात्री शेड का उद्घाटन किया गया है
जिससे जनता को काफी फायदा होगा,इसीतरह से जिलापरिषद सदस्य की और से लगातार विकास का काम किया जायेगा जिसमे हमारा सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा,जिला पार्षद प्रियंका चौधरी झा के द्वारा किये गये विकासात्मक काम से आम अवाम को काफी फायदा होगा,इस दौरान उन्होने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास की दिशा में निरन्तर प्रयास किया जाएगा जिसके लिए हम समेत पूरी पार्षद परिवार सदैव तत्पर रहेगी ताकि और भी आवश्यक योजनाओं को पूर्ण करते हुए अवाम को लाभान्वित किया जा सके।उद्घाटन के बाद आगंतुकों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा व फूल माला से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका चौधरी झा,आत्मा अध्यक्ष बेनीपट्टी जुबैर अहमद,दामोदरपुर पंचायत के मुखिया विनय झा,दामोदरपुर पंचायत के सरपंच संतोष कुमार झा,पंचायत समिति सदस्य आशुतोष कुमार झा सहित सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व ग्रामीण उपस्थित थे।