मकर संक्रांत पव पर प्रीतिभोज का आयोजन
भोज का आयोजन
मधुबनी
बजरंगबली मंदिर परिसर बेलाराही झंझारपुर मिथिला वाहिनी के जिला इकाई झंझारपुर द्वारा मकर संक्रांति के पावन और पवित्र अवसर पर खीचड़ी भोज कार्यक्रम सह कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला प्रमुख राजकुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने आज के दिन की महत्ता का जिक्र करते हुए लोगों से मिथिला वाहिनी के कार्यों में सहयोग और सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को मिथिला वाहिनी के उद्देश्यों की जानकारी दी साथ ही बताया कि जिस तरह से चावल दाल और अलग अलग सब्जियों सहित मशाले के मिश्रण से एक लाजवाब और स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण होता है
उसी तरह हम सभी लोगों को भी चाहे अलग अलग जाति या पंथ के हो एक जगह रहने पर सुव्यवस्थित, सभ्य और मजबूत समाज का निर्माण होगा। साथ ही तिल और गुड़ से बना तिलबा ग्रहण कर यह शपथ ग्रहण करें कि मिथिला मैथिल और मैथिली के चहुंमुखी विकास और गुलाबीमय मिथिला के अभियान को जब तक सामर्थ्य है तिल तिल तक मिथिला वाहिनी के साथ मजबूती से आगे बढ़ायेंगें।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला सह प्रमुख श्री राम लाल तांती, बबलु सदाय, मोहन मंडल, श्याम मंडल, लक्ष्मण सदाय, रुदल मंडल, अभिषेक चौरसिया, सतीश कुमार मिश्रा, लगे रहे साथ ही रुद्रनाथ राउत, अखिलेश कुमार, भरत दास, लाल झा, अशोक यादव, राकेश कुमार रौशन,अजय कुमार,राम प्रसाद मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित थे।