December 24, 2024

अड़रिया संग्राम में मुख्यमंत्री ने किया मिथिला हाट का लोकार्पण

0


फीता काटकर लोकार्पण करते हैं मुख्यमंत्री
मधुबनी
मोहन झा
मुख्यमंत्री ने मधुबनी के अड़रिया संग्राम, झंझारपुर में मिथिला हाट का शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने पाग, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया। मिथिला हाट के लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर मुख्यमंत्री उद्यमी मेला का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनूसूचित जाति , जनजाति उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा मिथिला हाट में लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने मुआयना किया। उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा निर्मित कूलर मैन्युफैक्चरिंग, मसाला उद्योग, पशु आहार, डिटर्जेंट पाउडर, टॉयलेट क्लीनर, पाश्ता, मच्छरदानी, सिक्की कला से निर्मित डलिया, मधुबनी पेंटिंग, अगरबत्ती, पेस्ट्री, बेकरी उद्योग, मखाना प्रोसेसिंग, रेडिमेड गार्मेंट्स, डिस्पोजर डायपर, सैनेट्री नैपकिन, खादी वस्त्र, मिथिला पाग, थैला आदि अन्य सामानों का मुख्यमंत्री ने अवलोकन कर जानकारी ली । जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित मिथिला हाट पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई।

मिथिला डाट के लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने जल जीवन -हरियाली अभियान के तहत बड़की पोखर के कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोखर के चारो तरफ वृक्षारोपण कराया गया है। लोग टहल सकें, इसकी भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि यहाँ अच्छी व्यवस्था की गयी है। मिथिला हाट का मकसद यही है कि यहां पर स्थानीय लोगों को सुविधा मिले और टूरिज्म का भी विकास हो, उसको बढ़ावा मिले। यहां पर जब सबकुछ अच्छा हो जाएगा तो इसे देखने के लिए बहुत लोग बाहर से भी आएंगे। यह जगह भी बहुत अच्छी है। पहले भी हम यहां पर आते रहे हैं। यहां पर सारा कुछ स्थानीय स्तर पर ही बना हुआ है, लोकल ईंट से ही सारा निर्माण कार्य हुआ है। यह सब देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। 2021 के दिसंबर में हम यहां पर आकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे, उसी आधार पर सारा काम हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!