मिथिला को मिली एक और शानदार सौगात।
मिथिला को मिली एक और शानदार सौगात।
दरभंगा
मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar ने मिथिला के केंद्र दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ‘तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय’ का लोकार्पण किया।बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया गया है। कुल करीब 20,922 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले इस ‘तारामंडल-सह-विज्ञान संग्रहालय’ में 150 लोगों की क्षमता वाले प्लेनेटोरियम, 300 लोगों की क्षमता वाले प्रेक्षागृह, 50 लोगों की क्षमता वाले ओरिएंटेशन हॉल के अलावा कैफेटेरिया, गैलरी, सर्विस ब्लॉक इत्यादि का निर्माण कराया गया है।यह बिहार का दूसरा तारामंडल है
लेकिन कई मायनों में अनूठा, अत्याधुनिक और देश के बेहतरीन तारामंडल में से एक है। हमें विश्वास है, यह तारामंडल दरभंगा आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। केवल दरभंगा और मधुबनी जिला ही नहीं, पूरे मिथिला के विद्यार्थी यहां आकर सौरमंडल और विज्ञान से जुड़ी नई-नई जानकारियां हासिल कर सकेंगे और इसके परिसर में निर्मित कैफेटेरिया में लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे।
इस अत्याधुनिक तारामंडल सह विज्ञान केंद्र के निर्माण से आसपास के क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी और रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे।मिथिला के केंद्र दरभंगा में यह अत्याधुनिक एवं नायाब सौगात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति संपूर्ण मिथिलावासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।